गैंगवार में झज्जर जिले के एक युवक की मौत हुई। जिसके बाद से ही गांव में इस वारदात की चर्चाएं चल रही हैं। लोगों में आपस में अपने बच्चों को लेकर बातें चलने लगी हैं और विशेष तौर पर युवाओं पर ध्यान दिया जाने लगा है। बड़े बुजुर्गों द्वारा युवाओं को इस तरह के मामलों से दूर रहने के लिए समझयाया गया है और जागरूक किया जा रहा है।
गांव के लोगों का कहना है कि गांव दीपांशु की मौत के बाद से पूरी तरह से स्तब्ध है और कहते हैं पता नहीं था कि इस तरह से युवा हमारे गांव के गैंगवार शामिल हो सकते हैं। लोगों में भय भी है कि कहीं कोई और युवा भी तो इसमें शामिल नहीं है। वहीं पुलिस ने गांव से एक युवक रिंकु को शुक्रवार की रात को ही उठा लिया गया था। रिंकू ने ही दीपांशु के पिता सोमबीर को उसकी मौत की सूचना भिजवाई थी। आसौदा गांव से मिले दो लाइसेंसी रिवाल्वर: डीसीपी अमित दहिया ने बताया कि गांव आसौदा से पकड़े गए युवकों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई के दौरान दो हथियार बरामद किए गए हैं। जो कि दोनों ही लाइसेंसी रिवाल्वर हैं लेकिन जिनके पास से बरामद हुए हैं उनके पास लाइसेंस नहीं हैं हथियार किसी और के हैं और मिले किसी और के पास हैं। सरपंच बोले युवओं को बचाना है: गांव के सरपंच ने बताया कि गांव इस घटना से स्तब्ध है। उहोंने कहा कि गांव में इस गैंग से जुड़े होने और गैंगवार में युवक की मौत होना बड़े ही दुख की बात है। गांव में सभी बुजुर्गों को अपने बच्चों पर ध्यान देने के लिए आह्वान किया गया है। साथ युवाओं से भी अपील है कि बदमाशी की राह पर न चलें और न ही किसी के बहकावें में आएं। बैठकों में चलती थी मीटिंग: सरपंच ने बताया कि दीपांशु की मौत के बाद से गांव में पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। सरपंच रामौतार ने बताया कि गांव की ऐसी बैठकें जिनमें युवाओं की बैठक होती थी उन्हें पुलिस को दिखा दिया गया है और किसी भी युवा को इस तरह की वारदातों या क्राइम में संलिप्त होने पर उस पर कार्रवाई होगी। गांव के लोगों को भी बोल दिया गया है कि कोई भी इस तरह की गैंग में अगर जाता हो तो उसकी सूचना दें उसको बख्सा नहीं जाएगा, पुलिस के हवाले किया जाएगा। गैंगवार से जुड़े 13 को पकड़ा: डीसीपी अमित दहिया ने बताया कि गैंगवार से जुड़े या उनसे संबंधित मदद करने वालों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। वहीं डीसीपी ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 13 में से 5 को रोहतक पुलिस को सौंप दिया गया है। सौंपे गए 5 के वारदात में शामिल होने वाले से संबंध होने की कुछ जानकारियां मिली हैं जिनके कारण उनसे रोहतक पुलिस पूछताछ कर रही है। गांव महराणा से एक को उठाया: वहीं डीसीपी ने बताया कि महराणा गांव के दीपांशु की इस गैंगवार के दौरान मौत हुई है। वहीं महराणा गांव से एक अन्य युवक रिंकु को उठाया गया है जिसे रोहतक पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि घायल अवस्था में मृतक दीपांशु और आसौदा निवासी रोहित को ऑस्कर हॉस्पिटल में छोड़ने वाले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। 8 टीमों का गठन उनकी तलाश के लिए किया गया है और जगह जगह पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। गाड़ी में मिली थी एक गोली: वहीं डीसीपी अमित दहिया ने बताया कि इस वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी फ्रोक्स पर गोलियां लगी हुई थी, खून के निशान थे और उसमें एक गोली मिली थी, गाड़ी को रोहतक पुलिस को ही सौंप दिया गया था। आसौदा गांव में की छापेमारी : डीसीपी ने बताया कि इनमें से दो आसौदा के रहने वाले हैं जिन्हें हिरासत में लिया गया है। वहीं रोहित उर्फ रेस्को भी आसौदा का रहने वाला है। रेस्को को पेट में गोली लगने के कारण वह ICU में है और डॉक्टर ने 5 दिन का समय रेस्ट के लिए दिश है। 5 दिन के बाद ही उससे पूछताछ की जाएगी।


