भगवान श्री राम की नगरी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक और वीडियो सामने आया है। राम जन्मभूमि निकास द्वार के पास ठेले पर प्रसाद बेच रहे एक युवक की सिपाही द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि घटना श्रीराम अस्पताल के सामने की है। वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही अनूप पांडेय का सिपाही, जो राम जन्मभूमि सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात है, ठेले वाले युवक पर पहले झापड़ बरसाता है और फिर डंडे से पिटाई करता है। जब ठेले वाला गिरकर संभलने की कोशिश करता है, तो सिपाही उसका ठेला पलट देता है। ठेले पर रखे प्रसाद, फूल-माला और अन्य सामान सड़क पर बिखर जाते हैं। इससे गरीब युवक को हजारों रुपए का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। घटना के समय वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग सिपाही की इस करतूत पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि “राम जन्मभूमि आने वाले श्रद्धालु इन ठेलों से प्रसाद खरीदते हैं, लेकिन पुलिसकर्मी अक्सर इन्हें हटाने या डराने के लिए मारपीट करते हैं। इस बार तो हद हो गई, सिपाही ने गरीब का ठेला ही पलट दिया।” घटना से अयोध्या पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि जहां भगवान राम का मंदिर करुणा और न्याय का प्रतीक है, वहीं उनके द्वार पर इस तरह की बर्बरता अस्वीकार्य है। पुलिस विभाग की ओर से अभी तक इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं कर रहा है। इससे पहले नगर निगम की टीम का भी वीडियो वायरल हो चुका है।


