गाजियाबाद में हथियारों के बल पर गुंडई- VIDEO:गार्ड ने ब्लैक स्कॉर्पियो को सोसायटी में रोका तो लात घूंसे बरसाकर गाड़ी में डाला

गाजियाबाद में हथियारों के बल पर गुंडई- VIDEO:गार्ड ने ब्लैक स्कॉर्पियो को सोसायटी में रोका तो लात घूंसे बरसाकर गाड़ी में डाला

गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित GH -7 सोसायटी में गार्ड के साथ जमकर गुंडई की गई। जहां ब्लैक रंग की स्कार्पियो से पहुंचे बाहरी लोगों को गार्ड ने रोक दिया। जिसके बाद एक युवक पिस्टल लेकर निकला। पहले गार्ड में लात घूंसे बरसाए, उसके बाद पिस्टल की बट से पीटा। जहां पांच युवकों ने गार्ड को घसीटते हुए गाड़ी में डाल लिया। पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित गार्ड ने पुलिस से कहा कि मुझे अधमरा करके छोड़ा। गाड़ी में डालकर भी इतना मारा कि मैं बता नहीं सकता। बिना स्टीकर वाली स्कार्पियो रोकी पीड़ित गार्ड ने बताया कि मैं सौरभ पुत्र राजेन्द्र सिंह वर्तमान में क्रॉसिंग रिपब्लिक में गेट नंबर-2 पर गार्ड की ड्यूटी कर रहा हूं। मैं मास्टरगार्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज प्रा लि की तरफ से सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात हूं। GH-07 में AOA से हमें यह निर्देश हैं कि बिना सोसाइटी स्टिकर वाले वाहनों को गेट नंबर-1 से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। तथा ऐसे वाहनों को केवल गेट नंबर-2 से पुष्टि एवं सत्यापन के बाद ही एंट्री दी जाएगी। आज रविवार को 9 मबजकर 38 मिनट पर जब मैं अपनी ड्यूटी के दौरान गेट नंबर-2 के बाहर बिना स्टिकर वाली गाड़ियों को रोक कर सत्यापन कर रहा था। उसी समय मैंने एक ब्लैक रंग की स्कार्पियो को रोक लिया। जिसमें चार- पांच युवक शामिल थे। जिन्होंने कहा कि हमारी गाड़ी को गाजियाबाद में रोकने वाला पैदा नहीं हुआ। मैंने कहा कि सोसायटी में जांच के बाद ही गाड़ी जा सकेगी। इसके बाद मुझे गालियां दी गईं। पिस्टल तानकर बेरहमी से पीटा पीड़ित ने बताया कि एक युवक पर पिस्टल थी, बाकी पर बेल्ट और डंडे थे। जिसके बाद पहले मुझ में लात और थप्पड़ बरसाए। मेरी मुंह पर पिस्टल लाकर गालियां दी। इतना बेइज्ज्त किया कि मैं हाथ जोड़ता रहा। मुझे मारपीट करते हुए गाड़ी में डाल लिया। उसके बाद भी मुझे बहुत पीटा। वहां अन्य गार्ड भी दौड़े। सोसायटी के लोग भी मौजूद थे। सभी आरोपियों ने स्कॉर्पियो में डाल लिया और स्कॉर्पियो के अन्दर भी थप्पड़ घूंसों से मारा और अपहरण का प्रयास किया। ब्लैक स्कॉर्पियो वाहन UP 81 DF 6008 सीसी टीवी में भी देखी जा सकी है। पूरी घटना वीडियो रिकॉर्डिंग में कैद है, जो स्पष्ट रूप से मारपीट, धमकी एवं अपहरण का प्रयास किया। आरोपी कभी भी मेरे साथ अनहोनी सकते हैं। मुझे जान का खतरा है। 2 लोगों को जानता हूं पीड़ित गार्ड ने पुलिस को बताया कि मैं अखिलेश चौहान एवं अनिल चौहान पुत्र योगिंदर चौहान निवासी विला नंबर 19, GH 07, क्रॉसिंग रिपब्लिक को जानता हूं। इनके साथ अन्य युवक थे। एसओ क्रासिंग रिपब्लकि सरिता मलिक का कहना है कि पीड़ित युवक की तहरीर पर दो नामजद और 5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पीड़ित द्वारा बताया गया कि बिना स्टीकर के स्काॅर्पियो रोकने पर विवाद हुआ।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *