हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अटूटा गांव में बिजली का तार टूटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने पिस्टल लहराकर दूसरे पक्ष को धमकाया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गांव की एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में थी, तभी एक राशन की गाड़ी उनके घर के पास पहुंची। इस गाड़ी से उनके घर का बिजली का तार टूट गया। महिला के विरोध करने पर पड़ोस के कुछ पुरुष और महिलाएं लाठी-डंडे लेकर उनके घर के बाहर जमा हो गए। उन्होंने महिला के ससुर और देवर के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। महिला के अनुसार, आरोपियों में से एक व्यक्ति ने अपने हाथ में अवैध पिस्टल लेकर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उनके घर पर पथराव भी किया गया। इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है और मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


