डीग जिले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ युवक थाने के अंदर खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों को साइबर ठग बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद कामां एडिशनल एसपी ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो को लेकर जांच शुरू कामां एडिशनल एसपी दिनेश यादव ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया के जरिए उनके पास आया था। जिसके बाद जांच की जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की भी जांच करवाई जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो कब है और जुरहरा थाने का है भी या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। थाने के अंदर चल रही दावत सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी चर्चा में है। जिसमें सबसे पहले दो युवक दिखाई दे रहे हैं। जिसमें से एक युवक ने काली जैकेट पहनी हुई है और दूसरे युवक ने लाल रंग की जैकेट पहनी हुई है। तभी वीडियो बनाने वाला युवक काली जैकेट पहने युवक को शकील के नाम से आवाज देता है। वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है की थाने के अंदर दावत चल रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा युवक शेयर करने के लिए बोलता है वीडियो वाला व्यक्ति मोबाइल को चारों तरफ घुमाता जिससे यह पता लग रहा है कि वीडियो किसी थाने का है। इतने में काली जैकेट पहने हुए युवक कहता है कि वीडियो को शेयर करो। इसी दौरान वीडियो में तीसरा युवक भी दिखाई देता है जो काली जैकेट पहना है और खाना खा रहा है।


