इंदौर में भाजयुमो के सदस्य का VIDEO वायरल:सोशल मीडिया पर पोस्ट में पिस्टल से फायर करते दिखे, सफाई दी- पुराना है वीडियो

इंदौर में भाजयुमो के सदस्य का VIDEO वायरल:सोशल मीडिया पर पोस्ट में पिस्टल से फायर करते दिखे, सफाई दी- पुराना है वीडियो

इंदौर के भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) से जुड़े सदस्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उनके इंस्टाग्राम आईडी पर इसे अपलोड किया गया है। हालांकि उन्होंने इस वीडियो को लेकर खुद भी सफाई दी है और बताया है कि यह वीडियो 4 साल पुराना है जो बिहार में शादी के दौरान बनाया गया था। 5 दिसंबर को ऐसे ही भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की बारात में जमकर हवा फायरिंग करते हुए कानून का माखौल उड़ाया गया था। बताया जाता है कि पुलिस के 2 नोटिस पर भी युवा मोर्चा अध्यक्ष बयान देने नहीं पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो शौर्य राजपूत नाम के युवक का है। जो खुद को भाजयुमो से जुड़ा बताता है। अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर शौर्य ने कई बीजेपी नेताओं के साथ वीडियो भी अपलोड किए हुए हैं। अभी 1 दिसंबर को उनके अंकाउट पर पिस्टल से शादी समारोह में फायर करने का वीडियो अपलोड किया गया है।
शौर्य ने सफाई देते हुए एक वीडियो ओर सोशल मीडिया पर डाला है। जिसमें वह यह वीडियो 4 साल पुराना बता रहे हैं। जो बिहार के कटियार के एक शादी समारोह का है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया- सोशल मीडिया से ऐसे वीडियो की जानकारी मिली है, इसकी जांच की जा रही है। खुलेआम हथियारों का दिखावा करना वर्जित है। इसमें वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।​​​​​​ ​
युवा मोर्चा अध्यक्ष को क्लीन चिट
5 दिसंबर की रात भी ऐसा ही मामला सामने आया था। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की बारात में शराब माफिया और गैंगस्टर के बेटे ने खुलेआम फायरिंग की थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेकिन उसे भूल गए। पुलिस का कहना है कि सौगात को नोटिस दिया गया है। वह बयान के लिए नहीं आया।
गुंडों पर कार्रवाई कर रही पुलिस
दिखावे के लिए पुलिस गुंडों पर भर भरकर करवाई कर रही है। गुरुवार को ही इंदौर पुलिस ने 14 बदमाशों पर कार्रवाई की है। 5 को जिलाबदर किया गया है। ऐसे में इंदौर पुलिस को सीधे तौर पर बीजेपी से जुड़े सदस्य या नेताओं को बचाने का काम कर रही है। ये खबर भी पढ़ें… भाजपा नेता की बारात में फायरिंग, महापौर भी थे मौजूद इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नगर अध्यक्ष की बारात में हर्ष फायर किए गए। इसका वीडियो सामने आया है। हालांकि, बारात में शामिल बीजेपी पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी न होने की बात कही है। वहीं, पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। पूरी खबर पढ़ें

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *