Ahmedabd. शहर के नवरंगपुरा क्षेत्र में मीठाखली छह रास्ते के पास स्थित उर्वशी फ्लैट की लिफ्ट में सोमवार को एक बुजुर्ग फंस गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को उन्हें बाहर निकालने के लिए दीवार तोड़नी पड़ी। दरअसल, यह टू हाइटेड लिफ्ट थी। इसमें पहली मंजिल पर दरवाजा नहीं था। ऐसे में बीच में फंसे बुजुर्ग को दीवार तोड़कर ऊपर से एक फायर जवान को नीचे उतारा और फिर बुजुर्ग को बाहर निकाला गया।


