अशनूर कौर पर भड़कीं काम्या पंजाबी:तान्या को लकड़ी के पल्ले से मारा था, एक्ट्रेस बोलीं- अगर जानबूझकर किया, तो ये गलत है

बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट अशनूर कौर हाल ही में टिकट टू फिनाले टास्क में वायलेंट हो गईं। उन्होंने टास्क में इस्तेमाल किया जा रहा लकड़ी का पल्ला तान्या मित्तल की तरफ फेंका, जिससे उन्हें चोट लग गई। वीडियो वायरल होने के बाद अशनूर के एविक्शन की डिमांड हुई थी, जिसके बाद अब शो की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने भी अशनूर के बिहेवियर की आलोचना की है। काम्या पंजाबी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा है, हे भगवान, अगर ये अशनूर ने जानबूझकर किया था तो ये बिल्कुल गलत था। पूरे सीजन में उसने अच्छा खेला, अपनी क्लास और अपनी गरिमा बहुत अच्छे से बनाए रखी, लेकिन आखिर में आकर ऐसा करना बिल्कुल जरूरी नहीं था। चलो, सही-गलत, सच-झूठ, ये सब तो वीकेंड पर साफ हो ही जाएगा। क्या था पूरा विवाद? बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। इससे पहले घर के मौजूदा 8 कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट टू फिनाले टास्क हुआ था। एक टास्क में सभी घरवालों को पानी भरकर ट्रैक पार करना था, जबकि दूसरे घरवालों को पानी गिराने की कोशिश करना था। टास्क में अशनूर कौर लकड़ी के पल्ले से बंधे बर्तन में पानी ले जा रही थीं, तभी तान्या ने पानी गिरा दिया। इससे अशनूर भड़क गईं और उन्होंने जानबूझ कर पल्ला ऐसे फेंका, जिससे तान्या मित्तल के सिर पर जोरदार लगी। तान्या, अशनूर के बिहेवियर से शॉक रह गईं। आगे अशनूर ने ये जरूर कहा कि उन्होंने जानबूझ कर नहीं किया, हालांकि उनके एक्सप्रेशन से साफ जाहिर था कि उन्होंने ये जानबूझकर किया। शो से वीडियो सामने आने के बाद शो के कई फैंस ने अशनूर को शो से बाहर किए जाने की मांग भी की थी। हालांकि बिग बॉस ने कोई एक्शन नहीं लिया, जिसके बाद फैंस को वीकेंड का वार एपिसोड का इंतजार है। 7 दिसंबर को होगा शो का फिनाले इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सभी 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। इनमें से कोई एक कंटेस्टेंट इस वीकेंड का वार में एविक्ट किया जाएगा, जिसके बाद सभी 7 कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचेंगे। टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर गौरव खन्ना ने फिनाले में जगह बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *