शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के तोनी गांव में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति से मारपीट की गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके परिवार के ही तीन सदस्यों ने उसे तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और खेत से भगा दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना 29 अक्टूबर को दोपहर एक बजे हुई। पीड़ित तपन कुमार वाजपेयी अपने खेत में बुवाई कर रहे थे, तभी उनके परिवार के सतीश वाजपेयी, रमन वाजपेयी और एक अन्य सतीश वाजपेयी वहां आ गए। मेड़ के विवाद को लेकर उनके बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। तपन कुमार वाजपेयी के अनुसार, रमन वाजपेयी ने तमंचा निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने कथित तौर पर उन्हें खेत से भगा दिया। पीड़ित ने बताया कि खेत की मेड़ को लेकर आरोपी पहले भी कई बार विवाद कर चुके हैं। तपन कुमार वाजपेयी का आरोप है कि आरोपी उनकी जमीन और अन्य संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। उनका कहना है कि आरोपी आए दिन किसी न किसी बात पर उनसे विवाद करते रहते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है। घटना के बाद, पीड़ित ने पहले पुलिस चौकी में संपर्क किया, लेकिन सुनवाई न होने पर उन्होंने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


