15 दिसंबर को मुंबई में फिल्मफेयर ओटीटी 2025 अवॉर्ड सेरेमनी इवेंट हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी चेहरों ने शिरकत की। आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए। इवेंट के दौरान आलिया भट्ट और विक्की कौशल की मुलाकात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सामने आई तस्वीरों में विक्की और आलिया साथ में फ्रंट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। विक्की ने ब्लैक कलर के सूट पहना हुआ है और आलिया हॉल्टर नेक बॉडीकॉन गाउन में दिख रही हैं। दोनों इवेंट के दौरान बातचीत करते हैं और फिर विक्की उन्हें फोन में कुछ दिखाते हैं। विक्की का फोन देखने के बाद आलिया ने जिस तरह का रिएक्शन दिया है, इससे कयास लगाया जा रहा कि विक्की ने उन्हें अपने बेटे की झलक दिखाई है। बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। कटरीना ने सात नवंबर को बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। कटरीना और विक्की ने अपनी पोस्ट में लिखा था- ‘हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025 कटरीना और विक्की।’ आलिया और विक्की के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में दिखेंगे। इसमें रणबीर कपूर भी नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों साल 2018 में मेघना गुलजार की फिल्म राजी में साथ काम किया था।
विक्की कौशल ने आलिया को दिखाई बेटे की झलक:नन्हे मेहमान को देख एक्ट्रेस हुईं खुश, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल


