उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के 5 नवंबर को राजनांदगांव प्रवास के मद्देनजर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उपराष्ट्रपति यहां उदयाचल सामाजिक संस्था द्वारा स्थापित उदयाचल मल्टीस्पेशलिटी आई केयर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का लोकार्पण करेंगे। डॉ. सिंह ने स्टेट स्कूल मैदान पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने मुख्य मंच, प्रदर्शनी स्टॉल, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल और बैरिकेडिंग सहित अन्य इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए पार्किंग और बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम की व्यवस्था और तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने सुरक्षा, पार्किंग और यातायात व्यवस्थाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री सौरभ कोठारी, सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, आयुक्त नगर पालिक निगम अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम गौतम पाटिल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।


