VHT 2025-26: हिटमैन के तूफान के बाद गरजा विराट कोहली का बल्ला, ठोका शानदार शतक

VHT 2025-26: हिटमैन के तूफान के बाद गरजा विराट कोहली का बल्ला, ठोका शानदार शतक

Virat Kohli Scored Hundred in VHT 2025-26: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज वाला फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में भी बरकरार रखा है और VHT के पहले ही मुकाबले में शतक ठोक दिया है। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यह कारनामा किया। कोहली ने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। कोहली के लिस्ट-ए करियर का यह 58वां शतक है। इसके अलावा उन्होंने 84 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं और 16,000 से अधिक रन बनाए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका औसत लगभग 58 का रहा है।

प्रियांश ने भी जड़ा अर्धशतक

बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जा रहे इस मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने दिल्ली के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अर्पित राणा दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने प्रियांशु आर्य के साथ मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। आर्य 44 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए, वहीं कोहली ने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया।

इससे पहले विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी और दो शतक और एक अर्धशतक लगाए। किंग कोहली ने उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए यहां भी फैंस का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए।

इस मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आंध्र प्रदेश के कप्तान नीतीश कुमार रेड्डी हैं और इस टीम में एस भरत, रिकी भुई जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि, एस भरत और अश्विन हेब्बार टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। इसके बाद शेख रशीद 56 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए। रिकी भुई ने शतक जड़ा और 122 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नीतीश कुमार रेड्डी ने 21 गेंदों में 23 रन बनाए, हेमंत रेड्डी ने 22 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि सिंगुपुरम प्रसाद ने 17 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। आंध्र प्रदेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *