Ishant Sharma VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ग्रुप डी में दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, जिसे उसके गेंदबाजों ने सही साबित किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आंध्रा की शुरुआत बेहद धीमी रही है। वह शुरुआती 15 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर महज 43 रन ही बना सकी है। 37 वर्षीय इशांत शर्मा ने अपने तीन ओवर के पहले स्पेल में तीनों ही ओवर मेडन फेंके हैं। ऐसा लग रहा है, जैसे बल्लेबाज उनका सामना करने से डर रहे हैं।
43 के स्कोर पर गंवाए दो विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आंध्र प्रदेश की शुरुआत बेहद ही धीमी और खराब रही उसने 9.3 ओवर में महज 32 के स्कोर पर अश्विन हेबर के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। अश्विन 30 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 बनाकर प्रिंस यादव का शिकार बने।
इसके बाद आंध्रा को दूसरा बड़ा झटका 13वें ओवर की पहली गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के रूप में लगा। भरत 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 13 रन ही बना सके। उन्हें सिमरजीत सिंह ने अपना शिकार बनाया। आंध्रा की टीम 15 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 43 रन बना पाई है।
आंध्र प्रदेश की प्लेइंग इलेवन
श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अश्विन हेब्बार, शेख रशीद, रिकी भुई, नितीश कुमार रेड्डी (कप्तान), सौरभ कुमार, मैरामरेड्डी हेमंथ रेड्डी, के एस नरसिम्हा राजू, त्रिपुराना विजय, सत्यनारायण राजू और एसडीएनवी प्रसाद।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
अर्पित राणा, प्रियांश आर्य, विराट कोहली, नितीश राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, सिमरजीत सिंह, हर्ष त्यागी, ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव और नवदीप सैनी।


