बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन कर रहा है। VHP कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। बांग्लादेश में 18 दिसंबर की रात हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या कर दी गई थी। पहले यह दावा किया जा रहा था कि दीपू ने फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की थी, लेकिन शुरुआती जांच में इसका कोई सबूत नहीं मिला। इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है। यह एक हफ्ते में दूसरी बार है, जब भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया गया है। बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भारत विरोधी प्रदर्शनों और फिर मैमन सिंह जिले में दीपू की मॉब लिंचिंग को लेकर दोनों देशों के रिश्ते काफी बिगड़ गए हैं। । बांग्लादेश ने राजनयिक मिशनों पर हमले को लेकर चिंता जताई बांग्लादेश ने मंगलवार को भारत में अपने राजनयिक मिशनों पर हुए हमलों को लेकर गहरी चिंता जताई है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक इन्हीं घटनाओं के विरोध में भारत में तैनात भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया। ये घटनाएं नई दिल्ली और सिलीगुड़ी में हुईं। बयान में कहा गया कि बांग्लादेश इस तरह की सोची-समझी हिंसा और डराने-धमकाने की घटनाओं की कड़ी निंदा करता है। ऐसे कृत्य न सिर्फ राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं, बल्कि आपसी सम्मान, शांति और सहिष्णुता जैसे मूल्यों को भी कमजोर करते हैं। विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, प्रणय वर्मा को भारत के अलग-अलग हिस्सों में स्थित बांग्लादेशी मिशनों के आसपास बन रही सुरक्षा स्थिति को लेकर बुलाया गया था। उनसे कहा गया कि भारत में मौजूद बांग्लादेश के सभी दूतावासों और संबंधित ठिकानों की सुरक्षा और कड़ी की जाए। तब बांग्लादेश ने आरोप लगाया था कि भारत में रहकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना लगातार ऐसे बयान दे रही हैं जिन्हें वह भड़काऊ मानता है। बांग्लादेश बोला- भारत दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त से कहा कि इन घटनाओं से राजनयिक कर्मियों और दूतावासों की सुरक्षा पर खतरा पैदा हुआ है। उसने भारत सरकार से अपील की कि वह इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे। बयान में यह भी कहा गया कि बांग्लादेश सरकार ने भारत सरकार से इन घटनाओं की जांच कराने, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने और भारत में स्थित बांग्लादेश के राजनयिक मिशनों व उनसे जुड़ी सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। इन घटनाओं में 22 दिसंबर 2025 को सिलीगुड़ी में बांग्लादेश वीजा सेंटर में तोड़फोड़ और 20 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन शामिल है। बयान में कहा गया कि बांग्लादेश सरकार को उम्मीद है कि भारत सरकार अपनी अंतरराष्ट्रीय और राजनयिक जिम्मेदारियों के तहत तुरंत उचित कदम उठाएगी, ताकि राजनयिक कर्मियों और दूतावासों की गरिमा और सुरक्षा बनी रहे। इन्हीं सुरक्षा चिंताओं के चलते बांग्लादेश ने दिल्ली और सिलीगुड़ी में वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं।
दिल्ली में VHP का बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन:बांग्लादेशी हिंदू युवक की मौत पर विरोध; युनूस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया


