विभूतिपुर| भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को नरहन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कमेटी सदस्य उमेश चंद्र साहू ने की। बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद मिश्रा का स्मृति दिवस 18 दिसंबर को विभूतिपुर प्रखंड की सभी शाखाओं में श्रद्धापूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे पार्टी ने 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक एक सप्ताह का अभियान चलाने का फैसला किया। इसके तहत प्रखंड की सभी पार्टी शाखाओं में गठन, पुनर्गठन, और सदस्यता नवीकरण का कार्य बैठकें आयोजित कर किया जाएगा। वहीं विभूतिपुर के अभिषेक कुमार एवं प्रीति कुमारी के हत्याकांड में कमेटी ने मांग की है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को उजियारपुर पुलिस 15 दिनों के अंदर गिरफ्तार करे। ऐसा न होने पर, भाकपा माले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय के समक्ष 4 जनवरी को प्रदर्शन करेगी। बैठक में जिला सचिव उमेश कुमार, जिला स्थाई कमेटी सदस्य ललन कुमार, प्रखंड सचिव अजय कुमार, बैजनाथ महतो, शोभाकांत राय आदि थे। विभूतिपुर| भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को नरहन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कमेटी सदस्य उमेश चंद्र साहू ने की। बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद मिश्रा का स्मृति दिवस 18 दिसंबर को विभूतिपुर प्रखंड की सभी शाखाओं में श्रद्धापूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे पार्टी ने 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक एक सप्ताह का अभियान चलाने का फैसला किया। इसके तहत प्रखंड की सभी पार्टी शाखाओं में गठन, पुनर्गठन, और सदस्यता नवीकरण का कार्य बैठकें आयोजित कर किया जाएगा। वहीं विभूतिपुर के अभिषेक कुमार एवं प्रीति कुमारी के हत्याकांड में कमेटी ने मांग की है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को उजियारपुर पुलिस 15 दिनों के अंदर गिरफ्तार करे। ऐसा न होने पर, भाकपा माले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय के समक्ष 4 जनवरी को प्रदर्शन करेगी। बैठक में जिला सचिव उमेश कुमार, जिला स्थाई कमेटी सदस्य ललन कुमार, प्रखंड सचिव अजय कुमार, बैजनाथ महतो, शोभाकांत राय आदि थे।


