वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश चतुर्थ रविंद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने मकान पर विस्फोटक पदार्थ फेक कर नष्ट करने के मामले में दो आरोपितों को बड़ी राहत दे दी। बैजनत्था, बिरदोपुर, छित्तूपुर (भेलूपुर) निवासी आकाश श्रीवास्तव व शरद यादव को साक्ष्य के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता सतीश यादव, धनंजय यादव व महेंद्र यादव ने पक्ष रखा अभियोजन पक्ष के अनुसार डा इन्दीवर प्रसाद ने 3 जनवरी 2021 को भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि 2 जनवरी 2021 को रात्रि लगभग 12:00 बजे उनके आवास के मुख्य गेट के अन्दर एक व्यक्ति द्वारा स्कूटी के पास बम फेक कर भाग गया। बहुत जोरदार आवाज हुई तथा उनके परिवार एवं पड़ोस के लोग जाग गये। डर के कारण वह लोग बाहर नहीं निकले तथा पूरा घटना क्रम उनके सी.सी. कैमरा में दर्ज हो गया है। मुहल्ले के कुछ असामाजिक तत्व उन्हें बार-बार परेशान करते है, जिसकी लिखित सूचना विगत दो बार दी जा चुकी है, लेकिन कार्यवाही न होने से ये तत्व सक्रिय है। विवेचना में विरदोपुर निवासी आकाश श्रीवास्तव और शरद यादव का नाम प्रकाश में आया।


