श्योपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के आरआरआर रिसोर्ट में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के ससुर का जेवर और नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। वरमाला पर फोटो खिंचवाने के लिए बैग स्टेज किनारे रखा किला रोड अंधेर बाबड़ी निवासी नरेंद्र शर्मा (59) ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर 2025 को उनके बेटे दीपू उर्फ अश्विनी की शादी आरआरआर रिसोर्ट में थी। रात करीब 11 बजे दूल्हे और दुल्हन के साथ परिजन स्टेज पर फोटो खिंचवा रहे थे। इसी दौरान दूल्हे के ससुर नंदबिहारी शर्मा (निवासी सौरखंड थाना अता, जिला बारा, राजस्थान) ने अपना बैग स्टेज के किनारे रखा था। सोने-चांदी के जेवर सहित 35 हजार चोरी फोटो खिंचवाने के बाद जब नंदबिहारी शर्मा ने अपना बैग उठाना चाहा, तो वह वहां से गायब था। बैग में सोने की एक जोड़ी झुमकी, सोने की नाक की बाड़ी, एक सोने की नथ, चांदी की दो जोड़ी तोडिया, छह चांदी की बिछिया और लगभग 35 हजार रुपए नकद रखे हुए थे। पीड़ित ने घटना के बाद कई घंटों तक बैग की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। रिसॉर्ट के सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस पीड़ित नरेंद्र शर्मा ने थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हेड कॉन्स्टेबल अजय सिंह तोमर को जांच सौंपी है। पुलिस रिसोर्ट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और शादी में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल चोरी हुए बैग और आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस की तलाश जारी है।


