बॉलीवुड एक्ट्रेस और उत्तराखंड की ब्रांड एंबेसडर उर्वशी रौतेला रविवार को नैनीताल पहुंचीं। उनके आने की खबर फैलते ही मॉल रोड पर उनके फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उन्हें घेरकर सेल्फी लेने के लिए कतार में लग गए। उर्वशी ने अपने फैंस से बातचीत की और बच्चों के साथ समय बिताया, जिससे माहौल और भी उत्साही बन गया। नैनीताल पहुंचकर उर्वशी ने स्थानीय मोमो का स्वाद लिया और झील किनारे घूमते हुए प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि नैनीताल का शांत वातावरण और मौसम उन्हें बेहद पसंद है। उन्होंने इसे अपना ‘नौनिहाल’ बताते हुए बचपन की यादों से जोड़कर अपनी भावनाएं साझा कीं। अभिनेत्री ने बताया कि उनका बचपन से ही नैनीताल और आसपास के इलाकों से गहरा जुड़ाव रहा है। उत्तराखंड की सुंदरता, संस्कृति और सादगी उन्हें हमेशा अपनी ओर खींचती हैं। धार्मिक यात्रा और दर्शन उर्वशी रौतेला ने नैनीताल आने से पहले जागेश्वर धाम और कैंची धाम में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि इन धार्मिक स्थलों की शांति और भव्यता उनके दिल को बेहद भा गई। दर्शन के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मिलकर उनकी संस्कृति और रीति-रिवाजों को करीब से समझा। पर्यटन और फिल्म उद्योग के अवसर अभिनेत्री ने बताया कि उत्तराखंड अब तेजी से विकसित हो रहा है और पर्यटन व फिल्म उद्योग के लिए यहां अपार संभावनाएं हैं। पंतनगर एयरपोर्ट से नैनीताल तक कनेक्टिविटी में सुधार के कारण यहां फिल्म यूनिट्स के लिए शूटिंग करना पहले से कहीं आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि नैनीताल और आसपास के क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं, जो किसी भी फिल्म के लिए आदर्श स्थान साबित हो सकते हैं। भविष्य की योजनाएं और फैंस की उम्मीदें उर्वशी ने अपनी इच्छा जताई कि आने वाले समय में उत्तराखंड में और अधिक फिल्में शूट हों, ताकि देश-दुनिया के लोग राज्य की खूबसूरती को करीब से देख सकें। उनके प्रशंसकों ने भी उम्मीद जताई कि वह जल्द ही नैनीताल में किसी फिल्म की शूटिंग करती नजर आएंगी।
नैनीताल पहुंची उर्वशी रौतेला, फैंस संग खिचवाई सेल्फी:बोलीं- ये मेरा नौनिहाल है, यहां से बचपन की कई यादें जुड़ीं हैं


