सोहना में यूपी का मोबाइल चोर अरेस्ट:दुकान के ताले तोड़ सामान चुराया, नशा खरीदने के लिए दिया वारदात को अंजाम

सोहना में यूपी का मोबाइल चोर अरेस्ट:दुकान के ताले तोड़ सामान चुराया, नशा खरीदने के लिए दिया वारदात को अंजाम

सोहना में एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे का आदी है और उसने नशे की पूर्ति के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। यह घटना सोहना की पंजाबी धर्मशाला के समीप स्थित एक मोबाइल दुकान में हुई। चोरी की सूचना मिलने पर सोहना शहर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सीन-ऑफ-क्राइम टीम, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वाड की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल फोन और अन्य पार्ट्स चोरी कर लिए थे। उसने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत भी दी। नशे की जरूरत पूरा करने के लिए की चोरी मामले की जांच के दौरान, गुरुग्राम की अपराध शाखा सोहना की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सोहना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के मेवली गांव निवासी वकील के रूप में हुई है। उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस हिरासत के दौरान पूछताछ में आरोपी वकील ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने यह चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में पता चला है कि उसके खिलाफ नूंह जिले में चोरी का एक मामला और गुरुग्राम जिले में शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला पहले से दर्ज है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *