कन्नौज मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग स्टाफ का हंगामा:विधायक ने नौकरी न जाने का भरोसा दिलाया, लिखित आश्वासन पर अड़ी नर्सें

कन्नौज मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग स्टाफ का हंगामा:विधायक ने नौकरी न जाने का भरोसा दिलाया, लिखित आश्वासन पर अड़ी नर्सें

कन्नौज में मानदेय की मांग करने पर सेवा समाप्ति की बात पता चलते ही आउटसोर्सिंग स्टाफ भड़क गया। यहां महिला और पुरूष नर्सों ने हंगामा शुरू कर दिया। यहां पहुंचे भाजपा विधायक के सामने भी गुरुवार को हंगामा होता रहा। उन्होंने मानदेय दिलाने और अगला टेंडर होने पर जॉब का भरोसा दिया, लेकिन आउटसोर्सिंग स्टाफ लिखित में आश्वासन देने की जिद पर अड़ा रहा। जिसके बाद विधायक वहां से चले गए। तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग माध्यम से 83 महिला और पुरुषों को जॉब दी गई थी। ये जॉब शिवम इंटरप्राइजेज कम्पनी की ओर से मिली थी। जिसका टेंडर मई 2025 में हुआ था। जून महीने में 83 कर्मियों को रखा गया, लेकिन तब से कोई मानदेय नहीं मिला। इस बीच कम्पनी का टेंडर निरस्त कर दिया गया। जिस कारण कर्मियों का मानदेय और जॉब दोनों खतरे में पड़ गए। ऐसे में जब आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मानदेय की मांग प्राचार्य सीपी पाल से की तो उन लोगों को बताया गया कि जल्द ही मानदेय दे दिया जाएगा, इसके साथ ही सेवा समाप्त हो जाएगी। मानदेय लेकर आप लोग अपने घर जा सकते हैं। इतना सुनते ही आउटसोर्सिंग स्टाफ भड़क गया और हंगामा करने लगा। मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा के क्षेत्रीय विधायक कैलाश राजपूत वहां पहुंच गए। उन्होंने प्राचार्य से बात की और फिर आउटसोर्सिंग कर्मियों को समझाने का प्रयास करते हुए कहा कि सभी का मानदेय दिलाया जाएगा। हालांकि स्टाफ ने सेवा समाप्ति को लेकर रोष प्रकट किया तो। विधायक ने कहा कि किसी की नौकरी नहीं जाएगी। नई कम्पनी को ठेका मिलने पर सभी को दोबारा से जॉब पर रखा जाएगा। हालांकि इस बात को आउटसोर्सिंग कर्मी लिखकर देने की बात कहने लगे, जिसके बाद विधायक कैलाश राजपूत वहां से चले गए।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *