आगरा में शुक्रवार देर रात आगरा-बाह रोड पर फतेहाबाद के नयापुरा खंडेर गांव के पास एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रात करीब नौ बजे हुई जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान पिनाहट के सिकतरा निवासी राकेश पुत्र हुकुम सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है। उनके साथी जनवेदपुरा, पिनाहट निवासी राजू पुत्र हाकिम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल सीएचसी फतेहाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। राजू को प्राथमिक उपचार के बाद एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, राकेश दिल्ली में पर्दे का काम करते थे और उनका परिवार भी वहीं रहता है। वह गुरुवार को आलू की बुवाई कराने के लिए अपने गांव आए थे। शुक्रवार को वह अपने दोस्त राजू के साथ फतेहाबाद से दवाई लेकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। राकेश की मौत की खबर सुनते ही गांव में उनके परिजनों में शोक का माहौल छा गया।


