एक्टर पीयूष मिश्रा ने हाल ही में रणबीर कपूर के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा कि रणबीर उन बाकी एक्टर्स से अलग हैं, जिनके साथ उन्होंने काम किया है। द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में जब पीयूष मिश्रा से रणबीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अरे पूछो मत, वो तो कमाल का इंसान है। इतना नंगा, बेशर्म बंदा मैंने आज तक नहीं देखा। बहुत बड़ा एक्टर है।” उन्होंने कहा कि रणबीर के ऊपर उनके पिता, दादा और परदादा यानी पृथ्वीराज कपूर तक की लंबी फिल्मी विरासत है, लेकिन इसका उन पर बिल्कुल भी असर नहीं है। वो 1% भी लीगेसी का बोझ लेकर नहीं चलते। अपना काम करते हैं और काम खत्म होते ही एकदम हल्के हो जाते हैं। पीयूष ने बताया, “वो सेट पर बहुत फोकस रहते हैं, लेकिन शॉट खत्म होते ही पूरी तरह रिलैक्स हो जाते हैं। मजाक करते हैं, अजीब-सी बातें करते हैं।” उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर असली मायनों में “स्विच ऑन और स्विच ऑफ” का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। शॉट शुरू होते ही पूरी तरह एक्टिंग में डूब जाते हैं और खत्म होते ही बिल्कुल नॉर्मल हो जाते हैं। उनकी जेनरेशन में इतना बड़ा एक्टर कोई नहीं है। बहुत बड़े एक्टर हैं और बहुत प्यारे इंसान भी।” रणबीर कपूर जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी हैं। शूटिंग इस समय जारी है। इसके अलावा वो नितेश तिवारी की रामायण में भी काम कर रहे हैं।
‘इतना नंगा-बेशर्म बंदा मैंने नहीं देखा, बहुत बड़ा एक्टर है’:पीयूष मिश्रा ने रणबीर कपूर के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया


