प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के विरोध में सोमवार को उड़ैयाडीह बाजार बंद रहा। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। आरोपी के दूसरे समुदाय का होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। एहतियात के तौर पर बाजार में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है। सीओ के आश्वासन के बाद दोपहर करीब 1 बजे दुकानें खोली गईं। यह घटना शनिवार शाम को हुई थी, जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने आरोपी जावेद उर्फ चांद बाबू के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। शनिवार देर रात से रविवार भोर तक पट्टी-रानीगंज मार्ग पर स्थित पूरेघना जंगल में भी तलाशी अभियान चलाया गया। शौच के लिए घर से निकली मासूम बालिका के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस और पीएसी तैनात है। सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए स्वाट टीम भी लगाई गई है।


