देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ पर बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है । खामपार थाना क्षेत्र के परसिया छितनी सिंह गांव निवासी गोलू गुप्ता (30), कमलेश खरवार (25) और राकेश (25) बुधवार देर शाम एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बंगरा पड़री मार्ग पर नवादा मोड़ के पास पहुंचते ही उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीण और परिजन तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी ले गए। वहां चिकित्सकों ने गोलू गुप्ता और कमलेश खरवार को मृत घोषित कर दिया। घायल राकेश का उपचार किया जा रहा है। खामपार पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवकों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में मातम छा गया। मृतक गोलू गुप्ता अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और विवाहित थे, उनके दो बच्चे हैं। वहीं, कमलेश खरवार अपने दो भाइयों में छोटे थे और अविवाहित थे।


