मैहर जिले के मुकुंदपुर और अमरपाटन थाना क्षेत्रों में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई। मुकुंदपुर में बाइक को वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दो युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। वहीं, अमरपाटन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही एक बस बेकाबू होकर पलट गई। मुकुंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला-गोविंदगढ़ मार्ग पर मुरजुआ नदी के पास यह हादसा हुआ। गुरुवार को बाइक क्रमांक MP 19 MQ 0490 पर सवार दो युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में दो युवक गंभीर रूप घायल हो गए हादसे में आदर्श नगर, सतना निवासी अंकित वर्मा (22), पिता रोहणी वर्मा को साधारण चोटें आई। जबकि आदर्श नगर, सतना निवासी प्रमोद वर्मा (26), पिता शेष्मणि वर्मा घायल हो गए। बताया गया कि दोनों युवक बेला से सतना जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। प्रमोद वर्मा को रीवा रेफर किया गया है। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मुकुंदपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन की तलाश जारी है। अमरपाटन में खाली बस डिवाइडर से टकराकर पलटी दूसरी घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र की है। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रीवा प्रवास के दौरान उनके कार्यक्रम में शामिल लोगों को लाने-ले जाने के लिए लगाई गई एक बस कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस लौट रही थी। इसी दौरान अमरपाटन के पास बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बताया गया कि बस में कोई यात्री सवार नहीं था। बस में केवल ड्राइवर और खलासी मौजूद थे, जिन्हें मामूली चोटें आई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की गई। दोनों ही मामलों में पुलिस की और से जांच की जा रही है।


