रेवले ने राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोहनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर लगने वाले मेले के लिए 22 दिसंबर से दो जोड़े स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। एक जोड़ी आजमढ़-अजमेर और एक जोड़ी बरेली-दौराई के बीच चलेगी। रेवाड़ी में दोनों और गुरुग्राम में एक का ठहराव होगा। मेले के दौरान स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों की सुविधा को सुविधा मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 05105, आजमगढ़-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर को एक ट्रिप आजमगढ़ से शाम साढ़े पांच बजे चलकर अगले दिन रात साढ़े 9 बजे अजमेर पहुंचेगगी। इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 05106, अजमेर-आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर को एक ट्रिप अजमेर से रात 9 बजे चलकर अगले दिन दोपहर सवा 11 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। बरेली से सात ट्रिप करेगी उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04398, बरेली-दौराई (अजमेर) स्पेशल ट्रेन 22 से 28 दिसंबर तक प्रतिदिन बरेली से सात ट्रिप करेगी। यह ट्रेन बरेली से रोजाना शाम 4:50 (16.50 बजे) रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 04.10 बजे आगमन व 04.20 बजे प्रस्थान कर 07.55 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04397, दौराई (अजमेर)-बरेली से 23 से 29 दिसंबर तक रोजाना एक ट्रिप) लगाएगी। यह ट्रेन बरेली से प्रतिदिन 12.15 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 15.50 बजे आगमन व 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.45 बजे बरेली पहुंचेगी।
कहां-कहां होगा ट्रेनों का ठहराव
उन्होंने बताया कि अजमेर-आजमगढ़ उर्स मेला स्पेशल ट्रेन रास्ते में मुहम्मदाबाद, मऊ, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुडगॉव, रेवाडी, रींगस, फुलेरा व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। एक में 12 और एक में 20 डिब्बे होंगे उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से बरेली-दौराई उर्स मेला स्पेशल ट्रेन रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड, गाजियाबाद, दिल्ली जं., रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। अजमेर-आजमगढ़ में 12 थर्ड एसी इकोनामी, 06 द्वितीय शयनयान, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होगें। बरेली-दौराई ट्रेन में 12 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बें होगें।


