शाहजहांपुर में बीती रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को बरेली भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम भी बरेली में किया जा रहा है। यह दुर्घटना थाना जैतीपुर क्षेत्र के वंडिया कला मार्ग स्थित खेड़ा बजेड़ा गांव के पास हुई। बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के रूदौली गांव निवासी 20 वर्षीय मुस्तफा अपनी बाइक से 27 साल की गुलशन, 4 वर्षीय फैजल और 6 वर्षीय महजबी के साथ बरेली से जैतीपुर होते हुए तिलहर जा रहा था। दूसरी ओर, जैतीपुर थाना क्षेत्र के छेदा पट्टी निवासी 22 वर्षीय बलराम कल्याण उर्फ कल्लू के साथ वंडिया कला से निकलकर नवादा मोड़ की ओर बढ़ रहा था। खेड़ा बजेड़ा गांव के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल अजय राणा और नवीन पवार ने घायलों को देखा और तत्काल थाने को सूचना दी। उन्होंने घायलों की पहचान कर उन्हें सीधे बरेली के अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने मुस्तफा और बलराम को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम बरेली में किया जा रहा है। हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया है। जैतीपुर थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने पुष्टि की कि घायलों का इलाज बरेली में चल रहा है।


