देवास में रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को वीडियो बनाते समय दो किशोरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। मृतकों की पहचान आलोक (17 वर्ष) पुत्र श्रीराम, निवासी विकास नगर, और सन्नी (17 वर्ष) पुत्र जगदीश योगी, निवासी शंकर नगर के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। साथी ट्रेन देखकर दूर हटे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों किशोर रेलवे ट्रैक के पास खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान इंदौर-बिलासपुर ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए। बताया गया है कि उनके साथ दो अन्य साथी भी थे, जो ट्रेन आते ही ट्रैक से दूर हट गए थे। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन हादसे में दो किशोरों की मौत हुई है। खबर अपडेट की जा रही है…


