दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला समाप्त, 13 हजार मरीज पहुंचे:निशुल्क जांच-उपचार के साथ कंबल वितरण, चिकित्सकों का हुआ सम्मान

दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला समाप्त, 13 हजार मरीज पहुंचे:निशुल्क जांच-उपचार के साथ कंबल वितरण, चिकित्सकों का हुआ सम्मान

भाजपा नेता डॉ. नीरज सिंह के संयोजन में लगाए गए दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला-6 का समापन हुआ। इस मेले में दो दिनों के भीतर कुल 13,035 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। मेले के दौरान 308 ईसीजी, 125 अल्ट्रासाउंड और 168 ईको जांचें की गईं। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने निशुल्क सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए। राजनाथ सिंह की प्रेरणा से छह वर्षों से निरंतर आयोजन राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से पिछले छह वर्षों से लखनऊ में लगातार अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से हजारों गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क और त्वरित जांच व उपचार की सुविधा मिल रही है, जिससे उन्हें बड़े अस्पतालों तक जाने की परेशानी से राहत मिलती है। योगी सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा विस्तार मयंकेश्वर शरण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे का ऐतिहासिक विस्तार हुआ है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 3500 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 200 से ज्यादा विशिष्ट अस्पताल और 81 मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं। वर्ष 2017 में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 47 थी, जो आठ वर्षों में बढ़कर 81 हो गई है। प्रदेश में हर वर्ष करोड़ों ओपीडी, लगभग 8 लाख मेजर ऑपरेशन और 12.5 लाख अन्य ऑपरेशन किए जा रहे हैं। दूसरे दिन 7,815 लोगों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन 7,815 लोगों ने उपचार और जांच की सुविधाएं प्राप्त कीं, जबकि दोनों दिन मिलाकर कुल 13,035 लोग लाभान्वित हुए। पंजीकरण के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। जांच, टीकाकरण और वैकल्पिक चिकित्सा की रही व्यापक व्यवस्था मेले में बच्चों का नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श और साधनों का वितरण किया गया। इसके साथ ही होम्योपैथी, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। दूसरे दिन 75 अल्ट्रासाउंड, 268 ईसीजी, 143 ईको और 215 कैंसर जांचें की गईं। चश्मे-कान की मशीनें वितरित, नुक्कड़ नाटक से जागरूकता स्वास्थ्य मेले के दौरान 670 चश्मे और 157 कान की मशीनें वितरित की गईं। लोगों को जागरूक करने के लिए “बच्चों को छह माह तक केवल स्तनपान कराएं” और “सही उम्र में विवाह” विषयों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *