टीकमगढ़ के देहात थाना क्षेत्र में नकली सोने के बिस्किट देकर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह कार्रवाई की। आरोपियों ने एक महिला से गड़ा धन निकालने का लालच देकर 72 हजार रुपये ठगे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इब्राहिम खान (पिता भूर खान, निवासी पोटया, थाना कोतवाली) और किशोरी अहिरवार (पिता मानक अहिरवार, निवासी पातर खेरा) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी की गई राशि का कुछ हिस्सा और 16 नकली पीतल के बिस्किट बरामद किए हैं। एसडीपीओ राहुल कटरे ने बताया कि 18 दिसंबर को गाड़ाघाट निवासी गुड्डी अहिरवार (40 वर्ष, पत्नी संतोष अहिरवार) ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने अपनी शिकायत में किशोरी अहिरवार, अजीत खान और इब्राहिम खान पर खेत से गड़ा धन निकालने का लालच देकर 72 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर किशोरी अहिरवार और इब्राहिम खान को टीकमगढ़ से गिरफ्तार किया गया। किशोरी अहिरवार से 14 हजार रुपये और इब्राहिम खान से 10 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। इस मामले में एक अन्य आरोपी अजीज उर्फ अजीत खान अभी भी फरार है।


