चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने चोरी के दौरान मोनू की हत्या के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को नौबतपुर के पास से पकड़ा गया। 15 दिसंबर को दुधारी गांव में हुई चोरी की घटना के दौरान मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार राज्य के भभुआ जिले के मोहनिया थानाक्षेत्र के कठेज गांव निवासी नागेश्वर प्रसाद उर्फ रिंकू और रोहतास थानाक्षेत्र के तेलडा गांव निवासी मनोज मुसहर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पकड़े जाने के डर से उन्होंने तमंचे से गोली चलाई थी, जो मुन्ना राम के बेटे मोनू को लग गई। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया यह घटना 15 दिसंबर की रात सैयदराजा थानाक्षेत्र के दुधारी गांव में मुन्ना राम के घर में हुई थी। चोरी की आहट सुनकर मुन्ना राम और उनके परिजन जाग गए थे। जब उन्होंने चोरों को रोकने की कोशिश की, तो एक आरोपी ने गोली चला दी, जिससे मोनू की मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बिहार के निहोर मुसहर नामक एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे। तभी से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, जिसके तहत इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम अब आरोपियों के नेटवर्क को खंगाल रही है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सैयदराजा थानाध्यक्ष बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, अवधेश नारायण, मारकण्डेय सिंह, रामकुमार दुबे, नसीरुद्दीन, मो. हूमांयू, शंकर राम, गुंजन तिवारी और मनीराम दूबे शामिल थे।


