दमोह जिले के पथरिया जनपद में आंगनवाड़ी व्यवस्था की लापरवाही सामने आई है। बांसाकला गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों के लिए दिया गया टीवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के घर पर मिला। मामले को गंभीर मानते हुए अधिकारियों ने मौके पर ही पंचनामा बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बैठक में उठा मुद्दा, फिर हुआ निरीक्षण यह कार्रवाई जनपद पंचायत की बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठने के बाद की गई। शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष खिलान अहिरवार, जनपद उपाध्यक्ष और जनपद सीईओ ने बांसाकला गांव पहुंचकर आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। कार्यकर्ता ने मानी गलती, अन्य सामग्री भी गायब निरीक्षण के दौरान केंद्र में बच्चों को शैक्षणिक जानकारी दिखाने के लिए दिया गया टीवी मौजूद नहीं मिला। पूछताछ पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता ठाकुर ने स्वीकार किया कि टीवी उसके घर पर रखा हुआ है। मौके पर पंचनामा तैयार किया गया, जिसमें कार्यकर्ता ने अपनी गलती मानी। इसके साथ ही केंद्र से कुछ अन्य सामग्री भी गायब पाई गई। निजी और शासकीय स्कूलों का भी निरीक्षण आंगनवाड़ी केंद्र के बाद अधिकारियों ने गांव के एक निजी स्कूल का निरीक्षण किया, जहां गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा एक शासकीय मिडिल स्कूल और दो अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। जांच में शिक्षा विभाग भी रहा मौजूद इस पूरे निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनपद सीईओ के.के. पांडे ने बताया- बैठक में निजी स्कूलों के निरीक्षण का विषय सामने आया था, जिसके बाद यह जांच की गई। एक निजी स्कूल में अनियमितता पाई गई है और आंगनवाड़ी केंद्र का टीवी कार्यकर्ता के घर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


