डंपर ने खड़ी बस को पीछे से मारी टक्कर:एक महिला घायल, रतलाम में सवारी उतारते समय हादसा; डंपर छोड़कर भागा ड्राइवर

डंपर ने खड़ी बस को पीछे से मारी टक्कर:एक महिला घायल, रतलाम में सवारी उतारते समय हादसा; डंपर छोड़कर भागा ड्राइवर

रतलाम में सवारी उतार रही खड़ी बस को पीछे से एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बस के ड्रायवर साइड के पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं डंपर के भी कांच फूट गया। घटना के बाद डंपर चालक डंपर छोड़ भाग गया। शनिवार सुबह भगवती बस सुबह 8.20 बजे बाजना से रतलाम के लिए निकली थी। करीब 10 बजे रतलाम के पास बिबड़ौद गांव के पेट्रोल पंप पर सवारी उतारने के लिए रोड से साइड में खड़ी की गई। इसी दौरान पीछे डंपर (क्रमांक MP 43 ZD 7279) का चालक तेज रफ्तार में आया। ओवरटेक करते हुए बस के पीछे टक्कर मार जा घुसा। अचानक से हुए घटनाक्रम से बस में बैठे यात्री सहम गए। एक यात्री को मामूली चोट आई। हादसे के बाद मौके से भाग गया चालक टक्कर के बाद चालक मौके से भाग गया। बस चालक गोवर्धन चावड़ा निवासी मोकमपुरा कुशलगढ़ थाना पाटन जिला बांसवाड़ा (राजस्थान)ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रोज की तरह बस में सवारी बैठाकर बाजना से रतलाम के लिए आ रहा था।बिबड़ौद पेट्रोल पंप के पास स्टैंड पर बस को साइड में रोककर सवारी उतार रहा था। तभी बाजना की तरफ से डंपर ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। बस में सवार एक महिला को लगी चोट बस में कम सवारी होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में पीछे की तरफ बैठी आयुषी पिता मुकेश सुयल निवासी शिवगढ़ घायल हुई है। दाहिने पैर में चोट लगी। आयुषी के अलावा अन्य किसी सवारी को चोट नहीं लगी। डीडी नगर थाना पुलिस ने अज्ञात डंपर चालके के खिलाफ केस दर्ज किया है। चालक की तलाश पुलिस कर रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *