हरदा| हरदा से हंडिया के बीच आवारा मवेशियों का जगह-जगह डेरा है। गुरुवार को कोलीपुरा टप्पर के पास हरदा की ओर इंडेन गैस लेकर आ रहा ट्रक आवारा मवेशी को बचाने के चक्कर में सेंट्रल डिवाइडर में फंस गया। डिवाइडर की साइड पट्टी अब तक नहीं लगाई गई है। अगर गैस टंकी से भरा ट्रक पटल जाता और टंकियों में ब्लास्ट हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसी क्षेत्र में पिछले माह भी 5 आवारा मवेशियों को एक ट्रक चालक ने कुचल दिया था।


