सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम तेज़ रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मासूम समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसा कोतवाली इलाके के कासा गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार परिवार एक ही परिवार के तीन लोग मासूम को लेकर अपने किसी कार्य से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सड़क पर कई फीट तक घिसटती चली गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को सड़क से हटाया। घायलों की पहचान मोहम्मद फैसल पुत्र हारून, अफसरून पत्नी हारून, सकीना पत्नी आमिर, और 5 वर्षीय मासूम आमिल पुत्र अमीर के रूप में हुई है। चारों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है और चालक की तलाश में जुट गई है। महमूदाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक की पहचान होने पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


