खंडवा में मंगलवार को एक ट्रक ने 13 गोवंश को कुचल दिया, जिससे सभी की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक हाईवे से गुजर रहे गोवंश के झुंड में घुस गया। एक-एक करके सभी को कुचलता गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक का पीछा कर ड्राइवर को पकड़ा और वाहन को थाने लेकर आए। ड्राइवर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे। इसी कारण हादसा हुआ। ग्रामीणों ने सभी को वहीं पर दफनाया
घटना खंडवा-अमरावती स्टेट हाईवे पर पिपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा के पास हुई है। पुलिस के अनुसार, तेलिया बाबा मंदिर के आगे टर्न में हादसा हुआ हैं। टाइल्स से भरा एक ट्रक खंडवा से महाराष्ट्र के धारणी जा रहा था। ब्रेक फेल होने से हादसा होना सामने आया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक समेत ड्राइवर को हिरासत में लिया हैं। केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी हैं। गोवंश के बारे में जानकारी मिली कि सभी गोवंश शेखपुरा गांव के थे। जो कि सुबह चराई के लिए बोरखेड़ा के जंगलों में आए थे। दोपहर के समय चरवाहा उन्हें जंगल से वापस गांव की ओर ले जा रहा था। जंगल से बाहर निकलते ही गोवंश रोड़ पर आए, और इसी बीच सभी गोवंश ट्रक की चपेट में आ गए। सभी गोवंश अलग-अलग किसानों के थे। उन्होंने हाईवे किनारे ही जेसीबी मशीन से गड्ढें खुदवाए और गोवंश को वहीं दफनाकर अंतिम संस्कार कराया।


