सलमान खान शुक्रवार को बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे। इस दौरान जैसे ही उन्होंने एंट्री ली तो पैपराजी जोर-जोर से पोज देने के लिए कहने लगे, तभी भाईजान ने उन्हें हल्के बोलने का इशारा किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान ब्लैक कलर के आउटफिट में एंट्री लेते हैं। उन्हें देखते ही पैपराजी पोज के लिए बोलने लगे, लेकिन सलमान उन्हें शोर कम करने का इशारा करते नजर आए। साथ ही पैपराजी के लिए पोज भी दिए। यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी सलमान खान पैपराजी पर भड़ चुके हैं। अगस्त में सलमान अपनी फैमिली के साथ मुंबई में एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर के साथ उनकी भांजी आयत भी थीं। ऐसे में जब पैपराजी फोटो के लिए उनके करीब जाने लगे तो सलमान ने उन सभी को अपनी भांजी से दूर रहने को कहा और वॉर्निंग देते भी दिखे। सलमान पैपराजी से कहते हैं कि चलो, चलो पीछे दस कदम दूर, बच्ची साथ में है आगे बढ़ो। इसके बाद सलमान आयत के साथ इवेंट से बाहर चले जाते हैं। Bigg Boss 13 की लॉन्चिंग के मौके पर होस्ट सलमान खान ने जोरदार एंट्री की थी। शो की लॉन्चिंग मुंबई के अंधेरी मेट्रो स्टेशन पर हुई और सलमान यहां मेट्रो से ही पहुंचे थे। लॉन्चिंग के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा हुआ कि सलमान गुस्सा हो गाए। दरअसल, इवेंट में मौजूद एक फोटोग्राफर से किसी बात पर सलमान खान की बहस हो गई। इस दौरान ऐक्टर ने यहां तक कह दिया कि अगर वह (फोटोग्राफर) चाहते हैं तो उन्हें बैन कर दें। जया बच्चन भी पैपराजी पर भड़क चुकी हैं सिर्फ सलमान खान ही नहीं कई ऐसे स्टार्स हैं जो पैपराजी को फटकार लगा चुके हैं। दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर होते हैं, जिसमें वे पैपराजी पर अक्सर भड़ती हुई नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने पैपराजी को सरेआम फटकारते हुए बदतमीजी न करने की हिदायत दी है। दरअसल, जया बच्चन फैशन डिजाइनर अबू जानी, संदीप खोसला के फैशन इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान उनकी बेटी श्वेता नंदा भी साथ मौजूद थीं। शो से उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो डिजाइनर अबू जानी के साथ रैंप वॉक कर रहीं तबू को देखकर स्टैंडिंग ओवेशन देती नजर आईं। इसके ठीक कुछ समय बाद जया बच्चन बेटी श्वेता के साथ फैशन इवेंट से बाहर निकलती दिखीं। जैसे ही पैपराजी उनके करीब पहुंचे, वो भड़क गईं। वो रुकीं और गुस्से में फटकार लगाते हुए कहा, बदतमीजी मत करो, चुप रहो, फोटो लो, खत्म। कमेंट्स करते रहते हो।
पैपराजी के शोर से परेशान सलमान खान:इशारों में धीरे बोलने की अपील करते नजर आए; पहले भी कई बार पैप्स पर हुए नाराज


