छेड़छाड़ के आरोप से परेशान युवक ने फांसी लगाई:सुसाइड से पहले VIDEO में खुद को निर्दोष बताया, परिजन ने किया चक्काजाम

छेड़छाड़ के आरोप से परेशान युवक ने फांसी लगाई:सुसाइड से पहले VIDEO में खुद को निर्दोष बताया, परिजन ने किया चक्काजाम

दमोह के हटा थाना क्षेत्र के शास्त्री वार्ड में छेड़छाड़ के आरोप से दुखी एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह खुद को निर्दोष बता रहा है। सोमवार दोपहर को परिवार वालों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर धमकाने का आरोप लगाया। पुलिस के समझाने और कार्रवाई का भरोसा देने के बाद ही मामला शांत हुआ। छात्राओं से विवाद के बाद लगा था छेड़छाड़ का आरोप जानकारी के मुताबिक, शास्त्री वार्ड के रहने वाले रितेश बंसल और उसके दो दोस्तों पर शनिवार को तीन छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। रितेश के भाई का कहना है कि उनकी बाइक छात्राओं से टकरा गई थी, जिसके लिए रितेश ने माफी भी मांग ली थी, लेकिन छात्राओं ने पुलिस को फोन कर दिया। बताया जा रहा है कि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था। पुलिस की धमकी से डर और वीडियो बनाकर दी जान परिजन का आरोप है कि शनिवार को पुलिस उनके घर आई थी और रितेश को जेल भेजने और घर गिराने की धमकी दी थी। इसी बात से डरकर और आहत होकर रितेश ने आत्महत्या का वीडियो बनाया और रविवार दोपहर फांसी लगा ली। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव घर पहुंचा, तो गुस्साए मोहल्ले वालों और रिश्तेदारों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जांच के घेरे में पुलिस की भूमिका हटा थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया। एडिशनल एसपी का कहना है कि युवक की आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कौन से पुलिसकर्मी युवक के घर गए थे और वहां क्या हुआ था। आरोपों की सच्चाई पता लगाने के लिए मामले की गहराई से तफ्तीश की जा रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *