पुरानी पेंशन बहाली तक नहीं बैठेंगे चुप:डॉ. रामाशीष सिंह को श्रद्धांजलि, संघर्ष जारी रखने का संकल्प

पुरानी पेंशन बहाली तक नहीं बैठेंगे चुप:डॉ. रामाशीष सिंह को श्रद्धांजलि, संघर्ष जारी रखने का संकल्प

गाजीपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के आह्वान पर रविवार को प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर डॉ. रामाशीष सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। गाजीपुर के सरजू पांडे पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी उपस्थित कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। गाजीपुर में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मार्कण्डेय यादव ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री मानवेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. वीरेंद्र यादव, जिला संगठन मंत्री अखिलेश यादव, कन्हैया यादव, बिरनो ब्लॉक अध्यक्ष पीयूष कांत यादव, जिला मंत्री राधेश्याम सिंह, संगठन मंत्री दिग्विजय सिंह और कार्यकारिणी सदस्य कौशल सिंह सहित विभिन्न शिक्षक-कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने डॉ. रामाशीष सिंह की शहादत को कर्मचारी-शिक्षक अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक बताया। उल्लेखनीय है कि डॉ. रामाशीष सिंह की मृत्यु लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हुए आंदोलन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में हुई थी। तभी से हर वर्ष यह दिन कर्मचारी-शिक्षक एकता और संघर्ष के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने एक बार फिर प्रतिज्ञा ली कि पुरानी पेंशन की बहाली तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. रामाशीष सिंह के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *