दुमका | अवैध बालू के परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला खनन कार्यालय ने दो ट्रैक्टरों को बालू समेत जब्त किया है। यह कार्रवाई दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर हरिपुर मार्ग और भुरभुरी पुल के समीप की गई। जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) आनंद कुमार ने बताया कि अवैध बालू परिवहन की गुप्त सूचना मिलने पर खान निरीक्षक मंजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने भागलपुर मुख्य मार्ग, हरिपुर पथ, और भुरभुरी पुल के पास सघन वाहन जाँच अभियान चलाया। दो ट्रैक्टरों को अवैध रूप से बालू ले जाते हुए पकड़ा गया। खान निरीक्षक ने चालकों से बालू परिवहन से संबंधित वैध कागजात दिखाने को लेकिन चालक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए।


