बालाघाट के समनापुर निवासी एक ट्रांसपोर्ट चालक युवक की निजी अस्पताल में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार को जिला अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले की जांच नवेगांव पुलिस करेगी। स्टेशन पर अचानक गिरा युवक जानकारी के अनुसार, युवक राहुल छिंदीबुरे बुधवार को काम से लौटने के बाद रेलवे स्टेशन घूमने गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उससे मोबाइल पर संपर्क किया, तब पता चला कि वह स्टेशन पर गिरा पड़ा है। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत परिजन उसे स्टेशन से उठाकर घर लाए और देर रात जिला अस्पताल ले गए। बेहतर इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का होगा खुलासा अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम कराया। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही युवक की मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि युवक ने क्या खाया था या उसकी तबीयत अचानक कैसे बिगड़ी। मामले में मर्ग कायम कर डायरी नवेगांव थाना भेजी जाएगी।


