राजस्थान में 26 आरपीएस के ट्रांसफर:गृह विभाग ने जारी किए आदेश, पुराने कुछ आदेशों को किया निरस्त

राजस्थान में 26 आरपीएस के ट्रांसफर:गृह विभाग ने जारी किए आदेश, पुराने कुछ आदेशों को किया निरस्त

राजस्थान सरकार के गृह (ग्रुप-1) विभाग की ओर से शुक्रवार देर रात एक आदेश जारी किए जिसमें राजस्थान पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DYSP) स्तर के अधिकारियों के व्यापक स्तर पर तबादले किए। आदेश के अनुसार सभी अधिकारियों को उनके नाम के सामने अंकित नए पदस्थापन पर तुरंत प्रभाव से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। इस सूची में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़, अजमेर, करौली, दौसा, अलवर, डूंगरपुर सहित कई जिलों और रेंजों में पदस्थापन परिवर्तन शामिल हैं। कई अधिकारियों को महिला अपराध अनुसंधान सैल, लीव रिजर्व, अपराध एवं सतर्कता, डिस्कॉम और प्रोटोकॉल जैसी विशेष इकाइयों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मुख्य तबादले विनोद कुमार सीपा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इन्वेस्टिगेशन, पुलिस आयुक्तालय जयपुर से बदलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लालसोट (दौसा) लगाया गया। चक्रवर्ती सिंह राठौड़ को एसीबी जोधपुर से स्थानांतरित कर बीकानेर शहर में एएसपी पद दिया गया। शोराज मल मीणा अब अति. पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल, झालावाड़ होंगे। राजेश कुमार शर्मा को करौली से जयपुर पुलिस आयुक्तालय में अति. पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध अनुसंधान सैल (पूर्व) नियुक्त किया गया। रणवीर सिंह मीणा को डीसीपी प्रोटोकॉल, जयपुर से बदलकर शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण) का एएसपी बनाया गया। सौरभ तिवाड़ी को बीकानेर शहर से बीकानेर रेंज में लीव रिजर्व की जिम्मेदारी दी गई। दिनेश कुमार अग्रवाल अब अति. पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, जयपुर होंगे। नरेन्द्र चौधरी को डिस्कॉम जोधपुर से डीसीपी अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, जोधपुर बनाया गया। राजेश कुमार मील को सीआईडी से बदलकर केकड़ी (अजमेर) में एएसपी पद मिला। जया सिंह को सीआईडी SSB जयपुर से खैरथल-तिजारा जिले में एएसपी पदस्थापित किया गया। दुर्गाराम चौधरी को जयपुर SSB से जोधपुर आयुक्तालय में डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया। शालिनी राज को नीमराणा से हटाकर लीव रिजर्व, कानून एवं व्यवस्था (पुलिस मुख्यालय, जयपुर) में लगाया गया। सुरेश कुमार खींची, संजय कुमार शर्मा, मुकेश कुमार सांखला, अब्दुल आहद खान, संजीव कुमार, जिनेन्द्र कुमार जैन, देवेन्द्र शर्मा, प्रभुलाल धानियां, भंवरलाल, कैलाश सिंह सान्दू, गोपाल सिंह भाटी, स्वाति शर्मा, ज्ञानचंद और राजवीर सिंह चम्पावत समेत कई अधिकारियों के भी पदस्थापन बदले गए हैं। पुराने आदेशों के कुछ ट्रांसफर निरस्त किए गए गृह विभाग ने 15 नवंबर 2025 के कुछ आदेशों को भी निरस्त कर दिया है। इनमें संदीप सारस्वत, कीर्ति सिंह, किशोर सिंह, विजय कुमार सांखला और डॉ. लालचंद कायल के पहले किए गए ट्रांसफर कैंसिल कर दिए गए हैं। ये अधिकारी अब पूर्ववत पदों पर ही बने रहेंगे। इन सभी अधिकारियों को अब अपने पहले वाले पदों पर ही कार्य जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *