दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कुहासा के कारण डाउन लाइन की ट्रेन घंटा देरी से चल रही है। डिब्रूगढ़ लखनऊ के बीच चलने वाली 05905 स्पेशल ट्रेन 20 घंटा लेट से चल रही है। इस ट्रेन को 20 दिसंबर को रात के 11:30 बजे पहुंचना था लेकिन यह ट्रेन 21 दिसंबर को रात 9:00 बजे तक समस्तीपुर पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा इस रूट की महत्वपूर्ण ट्रेन 15566 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी करीब 4 घंटा विलंब से समस्तीपुर पहुंची है। 12562 स्वतंत्रता सेनानी डाउन एक्सप्रेस भी 5 घंटा विलंब है। आनंद विहार दरभंगा गरीब रथ 13 घंटा लेट 12436 आनंद विहार दरभंगा गरीब रथ आज 13 घंटा विलंब से चल रही है इस ट्रेन को सुबह 10:35 पर समस्तीपुर आना था लेकिन यह ट्रेन रात करीब 11:30बजे तक समस्तीपुर पहुंचेगी। इसके अलावा 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ 4 घंटा विलंब है इस ट्रेन को शाम 5:50 पर समस्तीपुर पहुंचना था अब इस ट्रेन को रात 10:00 बजे समस्तीपुर पहुंचने की उम्मीद है। 12570 नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल ट्रेन भी 9 घंटा विलंब से चल रही है। 09451 फेस्टिवल एक्सप्रेस भी तीन घंटा विलंब से चल रही है। इसके अलावा भी समस्तीपुर से दिल्ली, समस्तीपुर से कोलकाता आदि रूट की ट्रेन 2 से 3 घंटा विलंब से चल रही है। उधर एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा समस्तीपुर और सिवान के बीच चलने वाली 55122 सिवान समस्तीपुर पैसेंजर आज 4:30 घंटा लेट सिवान से समस्तीपुर आई जिसे दैनिक यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। घना कुहासा के कारण लेट हो रही ट्रेन उधर समस्तीपुर रेलवे मंडल के मीडिया प्रभारी आरके सिंह ने बतलाया कि दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश के इलाकों में घना कुहासा के कारण ट्रेन लेट हो रही है। हालांकि अप लाइन की ट्रेनें नीयत समय पर चल रही है। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया है कि ट्रेनों की स्थिति जानने के बाद ही घर से स्टेशन पहुंचे। ताकि उन्हें परेशानी का सामना करना न पड़े। दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कुहासा के कारण डाउन लाइन की ट्रेन घंटा देरी से चल रही है। डिब्रूगढ़ लखनऊ के बीच चलने वाली 05905 स्पेशल ट्रेन 20 घंटा लेट से चल रही है। इस ट्रेन को 20 दिसंबर को रात के 11:30 बजे पहुंचना था लेकिन यह ट्रेन 21 दिसंबर को रात 9:00 बजे तक समस्तीपुर पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा इस रूट की महत्वपूर्ण ट्रेन 15566 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी करीब 4 घंटा विलंब से समस्तीपुर पहुंची है। 12562 स्वतंत्रता सेनानी डाउन एक्सप्रेस भी 5 घंटा विलंब है। आनंद विहार दरभंगा गरीब रथ 13 घंटा लेट 12436 आनंद विहार दरभंगा गरीब रथ आज 13 घंटा विलंब से चल रही है इस ट्रेन को सुबह 10:35 पर समस्तीपुर आना था लेकिन यह ट्रेन रात करीब 11:30बजे तक समस्तीपुर पहुंचेगी। इसके अलावा 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ 4 घंटा विलंब है इस ट्रेन को शाम 5:50 पर समस्तीपुर पहुंचना था अब इस ट्रेन को रात 10:00 बजे समस्तीपुर पहुंचने की उम्मीद है। 12570 नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल ट्रेन भी 9 घंटा विलंब से चल रही है। 09451 फेस्टिवल एक्सप्रेस भी तीन घंटा विलंब से चल रही है। इसके अलावा भी समस्तीपुर से दिल्ली, समस्तीपुर से कोलकाता आदि रूट की ट्रेन 2 से 3 घंटा विलंब से चल रही है। उधर एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा समस्तीपुर और सिवान के बीच चलने वाली 55122 सिवान समस्तीपुर पैसेंजर आज 4:30 घंटा लेट सिवान से समस्तीपुर आई जिसे दैनिक यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। घना कुहासा के कारण लेट हो रही ट्रेन उधर समस्तीपुर रेलवे मंडल के मीडिया प्रभारी आरके सिंह ने बतलाया कि दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश के इलाकों में घना कुहासा के कारण ट्रेन लेट हो रही है। हालांकि अप लाइन की ट्रेनें नीयत समय पर चल रही है। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया है कि ट्रेनों की स्थिति जानने के बाद ही घर से स्टेशन पहुंचे। ताकि उन्हें परेशानी का सामना करना न पड़े।


