MP के सिवनी में ट्रेनी प्लेन क्रैश:बिजली के तारों से टकराकर नीचे गिरा, दोनों पायलट घायल; 90 गांवों की सप्लाई बंद

MP के सिवनी में ट्रेनी प्लेन क्रैश:बिजली के तारों से टकराकर नीचे गिरा, दोनों पायलट घायल; 90 गांवों की सप्लाई बंद

मध्य प्रदेश में सिवनी के आमगांव में एक ट्रेनी विमान 33 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकराकर क्रैश हो गया। हादसा शाम करीब साढ़े 6 बजे हुआ। ट्रेनर पायलट अजित एंथोनी और ट्रेनी पायलट अशोक छावड़ा घायल हो गए हैं। हालांकि, दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सुकतरा हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद ट्रेनी विमान वापस लैंडिंग की तैयारी में था। इसी दौरान बादलपार सब स्टेशन की 33 केवी लाइन के निचले हिस्से से विमान का पंख टकरा गया। टक्कर होते ही तेज धमाका हुआ और तारों से चिंगारियां निकलने लगीं। टक्कर के बाद विमान खेत की ओर गिरा। लाइन तुरंत ट्रिप हो गई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। धमाका सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बिजली कंपनी के स्टाफ को फोन लगाया। ग्रामीणों ने ही दोनों पायलटों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस-प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर हैं। टीआई बोले- इंजन में पावर जनरेट नहीं हो रहा था
कुरई टीआई कृपाल सिंह तेकाम ने कहा- प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि विमान के इंजन में पावर जनरेट नहीं हो रहा था। कंट्रोल रूम से संपर्क कर पायलट ने खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराने की तैयारी की थी, लेकिन इसी दौरान विमान बिजली लाइन से टकरा गया। दैनिक भास्कर ने रेड बर्ड एविएशन कंपनी के कर्मचारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बिजली विभाग लाइन की मरम्मत में जुटा
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुभाष राय ने कहा- तार टूटने से बादलपार और ग्वारी सब स्टेशन क्षेत्र के करीब 90 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। स्टाफ मरम्मत कर रहा है। पहले भी हो चुके विमान हादसे
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रेड बर्ड एविएशन कंपनी द्वारा सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही है। इसी साल मई में दो बार रनवे पर विमान फिसलने और पलटने की घटनाएं सामने आई थीं। उस समय भी कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगे थे। कुछ समय के लिए उड़ान प्रशिक्षण रोका भी गया था। ये खबर भी पढे़ं… MP के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का टू सीटर फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया। प्लेन में दो पायलट थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट कर लिया था। दोनों ही सुरक्षित हैं। एयरफोर्स की टीम दोनों को लेकर ग्वालियर रवाना हो गई।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *