बिहारशरीफ शहर में विधानसभा चुनाव के लिए फर्स्ट फेज की वोटिंग को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। मतदान और ईवीएम के सुरक्षित संग्रहण को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। सुबह 5 बजे से लेकर रात 12 बजे तक शहर में सभी प्रकार के व्यावसायिक और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। चुनावी वाहनों को मिलेगी प्राथमिकता जिला प्रशासन की ओर से जारी संयुक्त आदेश के अनुसार, यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि सातों विधानसभा क्षेत्रों से मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम लेकर आने वाले वाहन बिना किसी बाधा के नालंदा कॉलेज स्थित संग्रहण केंद्र तक पहुंच सकें। चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों को छोड़कर किसी भी बस, ट्रक, ट्रैक्टर या अन्य मालवाहक वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग और अस्थायी स्टैंड आम यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बसों के परिचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। पटना और नवादा की ओर जाने वाली सभी सरकारी और निजी बसें अब मुख्य बस स्टैंड के स्थान पर कारगिल बस स्टैंड या 17 नंबर चौक से संचालित होंगी। रामचंद्रपुर बस स्टैंड से अस्थावां-बरबीघा जाने वाली बसों को कारगिल चौक से नकटपुरा बाईपास के रास्ते भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, पचासा मोड़ से सोहसराय हॉल्ट होते हुए नकटपुरा जाने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। रहुई की ओर से आने वाली बसों को सोहसराय हॉल्ट से पहले इमादपुर के पास ही रोक दिया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि कांटा बस स्टैंड से खुलने वाली बसें कारगिल चौक तक पहुंचने से पहले बीच में कहीं नहीं रुकेंगी। ईवीएम वाहनों के लिए विशेष रूट चार्ट मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को संग्रहण केंद्र तक लाने के लिए विस्तृत रूट चार्ट तैयार किया गया है अस्थावां से आने वाले वाहन: नकटपुरा मोड़, सोहसराय हॉल्ट, एतबारी बाजार, अंबेर तीनमुहानी, अंबेर मोड़, बरादरी मोड़, नालंदा कॉलेज पचासा मोड़/17 नंबर से आने वाले वाहन: सोहसराय चौक, एतबारी बाजार, अस्पताल मोड़, अंबेर चौक, नालंदा कॉलेज कारगिल चौक से आने वाले वाहन: अंबेडकर चौक, 17 नंबर, सोहसराय चौक, एतबारी बाजार, अस्पताल मोड़, अंबेर चौक, नालंदा कॉलेज ड्रॉप गेट और वापसी मार्ग ईवीएम लेकर आने वाले सभी वाहन अंबेर चौक-सिविल कोर्ट मोड़ के पास बने ड्रॉप गेट पर ही मतदान कर्मियों और मशीनों को उतारेंगे। इसके बाद वाहन नईसराय-कल्याणपुर होते हुए स्टेशन की ओर निकल जाएंगे। पुल पर से आने वाले वाहन सिविल कोर्ट मोड़ से ही वापस लौटेंगे। विशेष रूप से ध्यान देने योग्य बात यह है कि कारगिल चौक-अंबेडकर चौक-बड़ी पहाड़ी मार्ग से ईवीएम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। 14 संवेदनशील स्थलों पर विशेष तैनाती यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यातायात डीएसपी को पूरी कमान सौंपी गई है। शहर के 14 प्रमुख चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। इनमें देवीसराय चौराहा, बड़ी पहाड़ी मोड़, अस्पताल मोड़, एसएस बालिका उच्च विद्यालय के सामने, नईसराय चौराहा, एतबारी बाजार मोड़, मोगल कुआं पुलिया (रहुई पथ), सोहसराय चौराहा, 17 नंबर चौक, पचासा बाईपास मोड़, भरावपर चौराहा, मछली मार्केट चौराहा, सोगरा कॉलेज मोड़ और करगिल चौक शामिल है। प्रशासन की अपील जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस विशेष व्यवस्था में सहयोग करें और मतदान के दिन अनावश्यक यात्रा से बचें। प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को सफल और शांतिपूर्ण बनाने के लिए आवश्यक है। बिहारशरीफ शहर में विधानसभा चुनाव के लिए फर्स्ट फेज की वोटिंग को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। मतदान और ईवीएम के सुरक्षित संग्रहण को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। सुबह 5 बजे से लेकर रात 12 बजे तक शहर में सभी प्रकार के व्यावसायिक और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। चुनावी वाहनों को मिलेगी प्राथमिकता जिला प्रशासन की ओर से जारी संयुक्त आदेश के अनुसार, यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि सातों विधानसभा क्षेत्रों से मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम लेकर आने वाले वाहन बिना किसी बाधा के नालंदा कॉलेज स्थित संग्रहण केंद्र तक पहुंच सकें। चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों को छोड़कर किसी भी बस, ट्रक, ट्रैक्टर या अन्य मालवाहक वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग और अस्थायी स्टैंड आम यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बसों के परिचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। पटना और नवादा की ओर जाने वाली सभी सरकारी और निजी बसें अब मुख्य बस स्टैंड के स्थान पर कारगिल बस स्टैंड या 17 नंबर चौक से संचालित होंगी। रामचंद्रपुर बस स्टैंड से अस्थावां-बरबीघा जाने वाली बसों को कारगिल चौक से नकटपुरा बाईपास के रास्ते भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, पचासा मोड़ से सोहसराय हॉल्ट होते हुए नकटपुरा जाने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। रहुई की ओर से आने वाली बसों को सोहसराय हॉल्ट से पहले इमादपुर के पास ही रोक दिया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि कांटा बस स्टैंड से खुलने वाली बसें कारगिल चौक तक पहुंचने से पहले बीच में कहीं नहीं रुकेंगी। ईवीएम वाहनों के लिए विशेष रूट चार्ट मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को संग्रहण केंद्र तक लाने के लिए विस्तृत रूट चार्ट तैयार किया गया है अस्थावां से आने वाले वाहन: नकटपुरा मोड़, सोहसराय हॉल्ट, एतबारी बाजार, अंबेर तीनमुहानी, अंबेर मोड़, बरादरी मोड़, नालंदा कॉलेज पचासा मोड़/17 नंबर से आने वाले वाहन: सोहसराय चौक, एतबारी बाजार, अस्पताल मोड़, अंबेर चौक, नालंदा कॉलेज कारगिल चौक से आने वाले वाहन: अंबेडकर चौक, 17 नंबर, सोहसराय चौक, एतबारी बाजार, अस्पताल मोड़, अंबेर चौक, नालंदा कॉलेज ड्रॉप गेट और वापसी मार्ग ईवीएम लेकर आने वाले सभी वाहन अंबेर चौक-सिविल कोर्ट मोड़ के पास बने ड्रॉप गेट पर ही मतदान कर्मियों और मशीनों को उतारेंगे। इसके बाद वाहन नईसराय-कल्याणपुर होते हुए स्टेशन की ओर निकल जाएंगे। पुल पर से आने वाले वाहन सिविल कोर्ट मोड़ से ही वापस लौटेंगे। विशेष रूप से ध्यान देने योग्य बात यह है कि कारगिल चौक-अंबेडकर चौक-बड़ी पहाड़ी मार्ग से ईवीएम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। 14 संवेदनशील स्थलों पर विशेष तैनाती यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यातायात डीएसपी को पूरी कमान सौंपी गई है। शहर के 14 प्रमुख चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। इनमें देवीसराय चौराहा, बड़ी पहाड़ी मोड़, अस्पताल मोड़, एसएस बालिका उच्च विद्यालय के सामने, नईसराय चौराहा, एतबारी बाजार मोड़, मोगल कुआं पुलिया (रहुई पथ), सोहसराय चौराहा, 17 नंबर चौक, पचासा बाईपास मोड़, भरावपर चौराहा, मछली मार्केट चौराहा, सोगरा कॉलेज मोड़ और करगिल चौक शामिल है। प्रशासन की अपील जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस विशेष व्यवस्था में सहयोग करें और मतदान के दिन अनावश्यक यात्रा से बचें। प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को सफल और शांतिपूर्ण बनाने के लिए आवश्यक है।


