कानपुर के बिधनू के जामू नहर पुल के पास से चोरों ने की ट्राली की चोरी की है, इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में चोर एक ट्रैक्टर (सोनालिका) समेत कैद हुए है। पीड़ित ने मामले की शिकायत बिधनू पुलिस से थाने पहुंचकर की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद एक युवक और ट्रैक्टर की तलाश शुरू की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। बिधनू थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। थाना क्षेत्र के जामू नहर पुल के पास देर रात चोर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और मौके से ट्रॉली चोरी कर फरार हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है, कि चोर सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचते हैं। इसके बाद बड़ी ही आसानी से खड़ी ट्रॉली को ट्रैक्टर से जोड़ते हैं और कुछ ही मिनटों में ट्रॉली लेकर फरार हो जाते हैं। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने घटना की शिकायत बिधनू थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी गई है। फुटेज में एक युवक स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है, साथ ही ट्रैक्टर की पहचान करने का प्रयास भी किया जा रहा है। बिधनू थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहे युवक और ट्रैक्टर की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


