आगर मालवा में सोमवार शाम कृषि उपज मंडी से लौट रहे एक किसान और उसके ट्रैक्टर चालक के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। मंडी परिसर में ट्रैक्टर से एक व्यापारी की बाइक टकराने के बाद व्यापारी और उसके साथियों ने कानड़ मार्ग पर कलेक्टर कार्यालय के पास उन्हें रोका और अभद्र व्यवहार किया। इस घटना से मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, किसान अपनी फसल बेचने के बाद ट्रैक्टर से पिपलगांव बड़ोदिया गांव लौट रहा था। कृषि उपज मंडी परिसर में ट्रैक्टर से एक व्यापारी की बाइक को हल्की टक्कर लग गई। टक्कर के बाद किसान बिना रुके अपने गांव की ओर चला गया, लेकिन व्यापारी और उसके साथी आक्रोशित हो गए। उन्होंने ट्रैक्टर का पीछा किया और कलेक्टर कार्यालय के पास बीच सड़क पर उसे रोक लिया। पुलिस ट्रैक्टर को थाने ले गई इसके बाद व्यापारी और उसके साथियों ने किसान और ट्रैक्टर चालक के साथ काफी देर तक बहस और झूमाझटकी की। इस दौरान मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई। किसान बड़ी संख्या में थाने पहुंचे घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में किसान थाने पहुंच गए। किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगरसिंह भी मौके पर पहुंचे और किसानों के साथ मिलकर इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई। थाने परिसर में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। व्यापारी ने मांगी माफी काफी देर तक चली समझाइश और बातचीत के बाद, व्यापारी और उसके साथियों ने किसान और ट्रैक्टर चालक से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। इस माफी के बाद ही मामला शांत हुआ और किसानों ने राहत महसूस की।


