हरदा में कल (रविवार) इंदौर रोड और गुप्तेश्वर मंदिर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में चार घंटे बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कंपनी के जेई राकेश सिलोरिया ने बताया कि 33/11 केवी हरदा शहर उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी गुप्तेश्वर मंदिर और 11 केवी इंदौर फीडर पर अतिआवश्यक सुधार कार्य किया जाएगा। इस कटौती से सिंधी कॉलोनी, विपट कॉलोनी, राजधानी कॉलोनी, ड्रीमलैंड कॉलोनी, ब्रजधाम कॉलोनी, रौनक बिहार, घंटाघर क्षेत्र, अभिषेक ग्रीन वैली, सिविल लाइन, खंडवा बायपास और भवानी कुंज सहित कई कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी। विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से इस चार घंटे की बिजली कटौती के दौरान सहयोग की अपील की है।


