भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन मंगलवार को पटना आ रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल तक उनका रोड-शो भी प्रस्तावित है। उनके पटना आगमन को लेकर चार घंटे तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। दोपहर 12 बजे से शाम के चार बजे तक यह बदलाव रहेगा। रोड शो पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, हाईकोर्ट, ऊर्जा भवन, आयकर गोलंबर होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिलर हाईस्कूल तक होगा। ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि रोड शो के समय से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। सगुना मोड़ से आनेवाली गाड़ियां जगदेव पथ, आशियाना-दीघा रोड, दीघा होते हुए आएंगी। कंकड़बाग और कोतवाली से पश्चिम…कंकड़बाग से पटना जंक्शन की ओर से पश्चिम की तरफ जाने वाले वाहन जीपीओ आरओबी, आर ब्लॉक आरओबी, गर्दनीबाग आरओबी, अनीसाबाद गोलंबर होते हुए जाएंगे। बेली रोड पर डाकबंगला से पश्चिम में जाने वाले वाहन उत्तर में बुद्धमार्ग-पुलिस लाइन तिराहा राजापुर पुल-अशोक राजपथ होते हुए जाएंगे। जबकि दक्षिण में कोतवाली टी, जीपीओ आरओबी, आर ब्लॉक आरओबी, गर्दनीबाग आरओबी, अनीसाबाद गोलंबर की ओर जा सकेंगे। सगुना मोड़, दानापुर से पूरब…सगुना मोड़ और दानापुर से पूरब की ओर आने वाले वाहन जगदेव पथ, आशियाना-दीघा रोड, दीघा-कुर्जी-राजापुर पुल होकर जाएंगे। बेली रोड (नेहरू पथ) पर डुमरा टीओपी से आयकर गोलंबर तक और डाकबंगला से पश्चिम जाने वाले वाहनों को बुद्ध मार्ग, आर-ब्लॉक, गर्दनीबाग और अनीसाबाद गोलंबर के रास्ते जाना होगा। वीरचंद पटेल पथ पर आर-ब्लॉक से आयकर गोलंबर तक दोनों लेन में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था- पार्किंग की व्यवस्था रोड शो में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग जीपीओ गोलंबर के नीचे से आर ब्लॉक के नीचे तक किया की जाएगी। बड़े वाहनों, बसों की पर्किंग अटल पथ पर सिंगल लेन के एक फ्लैंक में की जाएगी। डीटीओ से हवाईअड्डा… जिला परिवहन कार्यालय से दक्षिण की ओर से आने वाले वाहन टमटम पड़ाव, फुलवारीशरीफ होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे। वहीं, उत्तर की ओर से आने वाले वाहन डीटीओ से जगदेव पथ होते हुए आगे जाएंगे। पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक पार्किंग नहीं होगी। एयरपोर्ट पर नितिन नवीन के स्वागत में आने वाले कार्यकर्ता अपने वाहनों को एयरपोर्ट के बाहरी पार्किंग में खड़ी करेंगे। भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन मंगलवार को पटना आ रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल तक उनका रोड-शो भी प्रस्तावित है। उनके पटना आगमन को लेकर चार घंटे तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। दोपहर 12 बजे से शाम के चार बजे तक यह बदलाव रहेगा। रोड शो पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, हाईकोर्ट, ऊर्जा भवन, आयकर गोलंबर होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिलर हाईस्कूल तक होगा। ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि रोड शो के समय से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। सगुना मोड़ से आनेवाली गाड़ियां जगदेव पथ, आशियाना-दीघा रोड, दीघा होते हुए आएंगी। कंकड़बाग और कोतवाली से पश्चिम…कंकड़बाग से पटना जंक्शन की ओर से पश्चिम की तरफ जाने वाले वाहन जीपीओ आरओबी, आर ब्लॉक आरओबी, गर्दनीबाग आरओबी, अनीसाबाद गोलंबर होते हुए जाएंगे। बेली रोड पर डाकबंगला से पश्चिम में जाने वाले वाहन उत्तर में बुद्धमार्ग-पुलिस लाइन तिराहा राजापुर पुल-अशोक राजपथ होते हुए जाएंगे। जबकि दक्षिण में कोतवाली टी, जीपीओ आरओबी, आर ब्लॉक आरओबी, गर्दनीबाग आरओबी, अनीसाबाद गोलंबर की ओर जा सकेंगे। सगुना मोड़, दानापुर से पूरब…सगुना मोड़ और दानापुर से पूरब की ओर आने वाले वाहन जगदेव पथ, आशियाना-दीघा रोड, दीघा-कुर्जी-राजापुर पुल होकर जाएंगे। बेली रोड (नेहरू पथ) पर डुमरा टीओपी से आयकर गोलंबर तक और डाकबंगला से पश्चिम जाने वाले वाहनों को बुद्ध मार्ग, आर-ब्लॉक, गर्दनीबाग और अनीसाबाद गोलंबर के रास्ते जाना होगा। वीरचंद पटेल पथ पर आर-ब्लॉक से आयकर गोलंबर तक दोनों लेन में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था- पार्किंग की व्यवस्था रोड शो में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग जीपीओ गोलंबर के नीचे से आर ब्लॉक के नीचे तक किया की जाएगी। बड़े वाहनों, बसों की पर्किंग अटल पथ पर सिंगल लेन के एक फ्लैंक में की जाएगी। डीटीओ से हवाईअड्डा… जिला परिवहन कार्यालय से दक्षिण की ओर से आने वाले वाहन टमटम पड़ाव, फुलवारीशरीफ होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे। वहीं, उत्तर की ओर से आने वाले वाहन डीटीओ से जगदेव पथ होते हुए आगे जाएंगे। पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक पार्किंग नहीं होगी। एयरपोर्ट पर नितिन नवीन के स्वागत में आने वाले कार्यकर्ता अपने वाहनों को एयरपोर्ट के बाहरी पार्किंग में खड़ी करेंगे।


