बेगूसराय में आज PK का 80 किलोमीटर लंबा रोड शो:जिले की तीन विधानसभा से गुजरेगा काफिला, प्रशांत किशोर के साथ रहेंगे जन सुराज के प्रत्याशी

बेगूसराय में आज PK का 80 किलोमीटर लंबा रोड शो:जिले की तीन विधानसभा से गुजरेगा काफिला, प्रशांत किशोर के साथ रहेंगे जन सुराज के प्रत्याशी

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज रविवार को बेगूसराय आ रहे हैं। प्रशांत किशोर बिहार बदलाव सभा के तहत बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल विधानसभा, बेगूसराय विधानसभा एवं चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 80 किलोमीटर लंबा रोड-शो करेंगे। प्रशांत किशोर मुंगेर पुल पारकर बेगूसराय जिला की सीमा में प्रवेश करेंगे। यहां शालिग्रामी गांव के नजदीक स्वागत के बाद रोड-शो की शुरुआत होगी। यहां से बलिया, बेगूसराय शहर, मंझौल होते हुए बेगूसराय जिला की सीमा तक रोड शो होगा। अलग-अलग चौक पर प्रशांत किशोर का होगा स्वागत इस दौरान रास्ते में मल्हीपुर अंबेडकर चौक, पंचवीर चौक, हिंदी पुस्तकालय लखमीनिया पूर्वी, लखमीनिया फूल चौक, पटेल चौक, बलिया मामू भांजा मजार चौक, खातोपुर चौक, विष्णुपुर चौक, काली स्थान, ट्रैफिक चौक, सुभाष चौक, वीर कुंवर सिंह चौक पनहांस, रजौड़ा चौक में स्वागत की तैयारी है। इसके बाद सिऊरी पुल, मंझौल बस स्टैंड, चेरिया बरियारपुर विश्वकर्मा चौक, खोदावंदपुर प्रखंड कार्यालय के समीप एवं बारा हाट के समीप स्वागत किया जाएगा। इस दौरान प्रशांत किशोर जगह-जगह जनसंपर्क कर लोगों से बिहार में बदलाव के लिए वोट देने की अपील करेंगे। साथ में संबंधित विधानसभा के प्रत्याशी भी रहेंगे‌ जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज रविवार को बेगूसराय आ रहे हैं। प्रशांत किशोर बिहार बदलाव सभा के तहत बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल विधानसभा, बेगूसराय विधानसभा एवं चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 80 किलोमीटर लंबा रोड-शो करेंगे। प्रशांत किशोर मुंगेर पुल पारकर बेगूसराय जिला की सीमा में प्रवेश करेंगे। यहां शालिग्रामी गांव के नजदीक स्वागत के बाद रोड-शो की शुरुआत होगी। यहां से बलिया, बेगूसराय शहर, मंझौल होते हुए बेगूसराय जिला की सीमा तक रोड शो होगा। अलग-अलग चौक पर प्रशांत किशोर का होगा स्वागत इस दौरान रास्ते में मल्हीपुर अंबेडकर चौक, पंचवीर चौक, हिंदी पुस्तकालय लखमीनिया पूर्वी, लखमीनिया फूल चौक, पटेल चौक, बलिया मामू भांजा मजार चौक, खातोपुर चौक, विष्णुपुर चौक, काली स्थान, ट्रैफिक चौक, सुभाष चौक, वीर कुंवर सिंह चौक पनहांस, रजौड़ा चौक में स्वागत की तैयारी है। इसके बाद सिऊरी पुल, मंझौल बस स्टैंड, चेरिया बरियारपुर विश्वकर्मा चौक, खोदावंदपुर प्रखंड कार्यालय के समीप एवं बारा हाट के समीप स्वागत किया जाएगा। इस दौरान प्रशांत किशोर जगह-जगह जनसंपर्क कर लोगों से बिहार में बदलाव के लिए वोट देने की अपील करेंगे। साथ में संबंधित विधानसभा के प्रत्याशी भी रहेंगे‌  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *